Breaking

कोरबा : कोरबा पुलिस की मादक पदार्थ के ऊपर लगातार कार्यवाही जारी है। आरोपी का नाम सानगी मुण्डा पिता सुमय बोदरा पता उड़िया बस्ती सर्वमंगला नगर चौकी सर्वमंगला थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.) है। जप्त मशरूका :- 40 पाव देशी प्लेन शराब कुल 7.20 लीटर, किमती 3200 रूपये।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक, जिला कोरबा के निर्देश पर एवं अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, रॉबिनसन गुड़िया नगर पुलिस अधीक्षक, दर्री (प्रभारी साइबर सेल कोरबा) एवं मनीष चन्द्र नागर थाना प्रभारी कुसमुण्डा के मार्गदर्शन में अवैध शराब विक्रेताओं पर सख्त कार्यवाही के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त होने के परिपालन में पु.स.के. सर्वमंगला के द्वारा दिनांक 29.01.2024 को सर्वमंगला नगर के पास मछली दुकान के सामने मेन रोड के पास शराब रेड कार्यवाही किया गया मौके पर सानगी मुण्डा के द्वारा एक कपड़े के बड़े झोला में 40 पाव देशी प्लेन शराब कुल 7.20 लीटर कीमती 3200 रूपये मिला जिसे आरोपी सानगी मुण्डा से जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर आज दिनांक 30.01.2024 को माननीय न्यायालय कटघोरा में न्यायिक रिमाण्ड में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!