![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-129.jpg)
कोरबा : हरदीबाजार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भिलाईबाजार रिश्तेदारी में जाने के लिए घर से निकला 11वर्षीय बालक अचानक लापता हो गया था। जिसके अपहरण किये जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया गया था लेकिन अपराध दर्ज होने के कुछ घंटों बाद उसका लोकेशन बिलासपुर में मिला। जिसे कोरबा के हरदीबाजार लाकर पुलिस ने उसके दादा बलौदाबाजार जिला जांजगीर निवासी को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर जिले के बलौदा का निवासी 11 वर्षीय बालक हरदीबाजार थाना क्षेत्र के भिलाईबाजार निवासी अपने रिश्तेदार के यहां जाने के लिए आया था लेकिन भिलाईबाजार न पहुंचकर वह हरदीबाजार बस स्टैंड से ही लापता हो गया था। इस बात की जानकारी उसके रिश्तेदारों एवं गांव वालों को हुई जिसके बाद उसके दादा पुनऊराम ओगरे ने हरदीबाजार थाना पहुंचकर अपराध क्रमांक 34/24 धारा 363 भादवि के तहत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध बहला-फुसलाकर अपहृत किये जाने का जुर्म दर्ज कराया गया। खोजबीन के दौरान उक्त बालक बिलासपुर बस स्टैंड में मिल गया। जिसे हरदीबाजार पुलिस ने लाकर उसके पालक को सकुशल बयान दर्ज कर सुपुर्द कर दिया। इसके साथ ही उक्त मामले में पुलिस ने खात्मा डाल दिया।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_2024-01-25-18-11-14-56_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6-13-1024x493.jpg)