![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-126.jpg)
कोरबा : बुजुर्ग दंपत्ति के घर में रह रहीउनकी विवाहित पोती वहां से जेवर लेकर चंपत हो गई। 4 सप्ताह बाद भी उसके वापस नहीं लौटने पर पुलिस से मामले की शिकायत की गई। सिटी कोतवाली अंतर्गत पुरानी बस्ती में बुजुर्ग दंपत्ति निवासरत है। जिनके यहां उनकी विवाहिता पोती आकर रहने लगी थी। जो उनकी सेवा करती थी।
परिवार की होने की वजह से बुजुर्ग दंपत्ति को उससे किसी तरह का डर नहीं था। इसलिए घर में आलमारी भी बिना लॉक किए रखा जाता था। इस बीच 1 जनवरी को पोती उन्हें बिना बताए कहीं चली गई। रात में उसके वापस नहीं आने पर जब बुजुर्ग दंपत्ति ने घर में उसके सामान को देखा तो वह भी नहीं था। आलमारी खोलकर देखने पर उनके होश उड़ गए क्योंकि वहां रखे सोने का झुमका समेत लाखों का जेवर नहीं थे । उन्होंने पोती की तलाश की पर पता नहीं चला।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_2024-01-25-18-11-14-56_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6-9-1024x493.jpg)