![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-127.jpg)
कोरबा : मानिकपुर चौकी क्षेत्र के मुड़ापार स्थित आनंदम विहार के पास दो युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक को ब्लेड से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों को भीड़ लग गई। उनमें से कुछ लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं, आरोपी युवक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। मौके पर मानिकपुर चौकी पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों किसी बात को लेकर कन्हैया रात्रे निवासी मुड़ापार और मुड़ापार निवासी संजय सोनवानी के बीच विवाद हो रहा था। अचानक संजय सोनवानी ने कन्हैया रात्रे ब्लेड से कन्हैया रात्र के ऊपर हमला कर दिया। संजय सोनवानी ने कम से कम 12-13 बार लगातार वार किया। घायल युवक चीखने लगा तो आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की माने तो दोनों के बीच वाद विवाद हो रहा था अचानक एक युवक ब्लेड निकाला और सामने वाले के ऊपर हमला करना शुरू कर दिया एक नहीं दो नहीं कम से कम 12 से 13 बार लगातार वार करता रहा। घायल युवक जब चिप पुकार मचाने लगा तब आरोपी मौका देखकर फरार हो गया। घायल युवक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर रिपेयरिंग का काम करता है।
मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संजय सोनवानी के खिलाफ मुकदमा कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। आरोपी की पतासाजी के लिए मुखबिर लगाए गए हैं। बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_2024-01-25-18-11-14-56_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6-10-1024x493.jpg)