Breaking

शाजी थॉमस/कोयलांचल/दीपका/ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दीपका बस्ती में डांस प्रतियोगिता का आयोजन नव युवक समिति दीपका बस्ती के द्वारा किया गया डांस प्रतियोगिता में लग-भग 23 डांस ग्रुपों ने भाग लिया, डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय भूषण कंवर जी, वार्ड पार्षद रामकुमार सिंह (रामू)कंवर जी,पार्षद गया प्रसाद चन्द्रा जी, पूर्व पार्षद गोयल कंवर जी, डाॅ.कृष्ण कुमार कंवर, डाॅ.शिरपाल कंवर के द्वारा प्रथम विजेता रहे छत्तीसगढ़ धरोहर, मढ़वारानी ग्रुप को 10000 (दस हजार) रूपये नगद एंव शील्ड प्रदान किया गया, द्वितीय पुरूस्कार वसुंधरा ग्रुप बलौदा बाजार को 7000 (सात हजार)रूपये नगद एंव शील्ड,तृतीय पुरूस्कार मां शारदा युगल ग्रुप तिवरता को नगद 5000 (पांच हजार)रूपये तथा शील्ड एंव चतुर्थ पुरूस्कार बबली ग्रुप चैतुरगढ़ को 3000 (तीन हजार)रूपये नगद और शील्ड प्रदान किया गया एंव कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद रामकुमार कंवर ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने से गांव मे छुपे प्रतिभा को सामने आने का मौका मिलता है और बच्चों को निसंकोच अपना प्रतिभा को सबके सामने प्रदर्शन करने का भी अवसर प्राप्त होता है,उन्होंने यह भी कहा की आने वाले समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो मेरे से जो भी सहयोग की अपेक्षा होगी मै उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा।इस डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नव युवक समिति के अध्यक्ष-नीरज कंवर,उपाध्यक्ष-गोलू कंवर,एंव समिति के सदस्य संजय कंवर, किर्ति रजक, प्यारे लाल रजक,विजय प्रताप (पिंटू),विनोद कंवर, शरद पाल रजक,अशोक कंवर, राहुल ,फूलचंद, दीपक,पंकज,सुरज, सोनी कंवर, रामनारायण (छोटा),अजय कंवर, ललित कंवर, बबलू कंवर, जय प्रकाश, दिलमोहन,अजीत कुमार, शैलेन्द्र कंवर, प्रकाश कंवर, बृजपाल कंवर, जगमोहन कंवर, शुक्रवार रजक,शिवचरण, रामखिलावन, महेंद्र पाल एंव चिन्टू ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!