![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_2024-01-25-17-34-59-49_e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f-6-659x1024.jpg)
कोयलांचल/ गेवरा दीपका/ शाजी थॉमस/विद्यायक प्रतिनिधि सुजित सिंह ने आज शासकीय स्कूल मैदान दीपका में ध्वजारोहण किया। उन्होंने प्रदेश की जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत के अमृत काल में, 75वें गणतंत्र दिवस के रूप में एक सुनहरी कड़ी जुड़ रही है। यह पावन अवसर हमारे देश के महान संविधान की सफलता का सबसे बड़ा पर्व है। इस अवसर पर मैं महान नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करते हुए देश को इस गौरवशाली मुकाम पर पहुंचाने वाली सभी विभूतियों को नमन करता हूं। अपने उद्बोधन में उन्होने कहा कि हमारा संविधान समस्त नागरिकों को सामाजिक-आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार-अभिव्यक्ति-विश्वास-धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता का अधिकार प्रदान करता है। इस तरह लोकतंत्रात्मक गणराज्य के रूप में भारत की पहचान, सफलता और अभूतपूर्व उपलब्धियों का परचम पूरी दुनिया में फहरा रहा है। छात्र-छात्राओं को अपने विद्यार्थी जीवन के बारे में भी बताया उन्होंने कहा कि आज मुझे वह दिन याद आ गए जब मैं इस शाला में पढ़ा करता था। साथी छात्र-छात्राओं समेत शिक्षकों को भी किसी भी समस्या होने पर सीधे संपर्क करने और त्वरित समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_2024-01-25-18-11-14-56_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6-2-1024x493.jpg)