Breaking

कोरबा : ध्वनि प्रदूषण (प्रेशर हार्न) वाली बाइकों के विरूद्ध जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए 127 से अधिक साईलेंसरों एवं 72 प्रेशर हार्न जब्त किया। इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए रोकथाम के लिए कार्रवाई करते हुए वाहन चालको को समझाईश दी गई। इसका उद्देश्य कोरबा शहर में सड़क सुरक्षा को मजबूती से बढ़ाना है।उच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि प्रदुषण रोक थाम जारी किए गए निर्देश के बाद जिला कोरबा के थाना, चौकी व यातायात पुलिस द्वारा मोडिफाइड सायलेंसरो एवं प्रेशर हार्न के विरूद्ध जब्ती कर धारा 133 के तहत् कार्रवाई की जा रही है।

राजसात के पहले प्रदूषण नियंत्रण इंजीनियर द्वारा मोडिफाईड साइलेंसरो का निरीक्षण किया जा रहा है तथा ध्वनि प्रदबषण पीड़ित लोगो का कथन लिया जा रहा है। डिजिटल साक्ष्य भी संकलित किया जा रहा है ताकि इस संबंध में बड़ी कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार रेंज स्तरीय बैठक ली गई। इसमें निर्णय लिया गया कि थानावार सूची बनाई जाए, इसमें मालिक का विवरण, डीजे की जानकारी, प्रेशर हार्न, साइलेंसर की जानकारी रहें एवं नियम विरूद्ध डीजे, प्रेशर हार्न उपयोग करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई करने, ध्वनि प्रदूषण संबंधित प्रविधानों का पहली बार उल्लंघन किया जा रहा है अथवा दूसरी बार। पहली बार उल्लंघन करने पर आनलाईन दर्ज करें, ताकि दूसरी बार उल्लंघन होते ही पता चले, क्योंकि पहली बार संबंधित न्यायालय में सुनवाई होगी, लेकिन दूसरी बार उल्लंघन करने पर उच्च न्यायालय के समक्ष सुनवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!