![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_2024-01-25-17-34-59-49_e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f-2-659x1024.jpg)
कोयलांचल/गेवरा दीपका/ शाजी थॉमस/कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल द्वारा एवं एसईसीएल दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री अमित सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति में हरदी बाज़ार से दीपका थाना चौक सड़क के नवीनीकरण एवं उन्नयन कार्य का शुभारंभ किया गया । ज्ञात हो इस रोड के नवीनीकरण की बहूप्रतीक्षित माँग कई वर्षों से होती रही है जिसे एसईसीएल प्रबंधन के अथक प्रयासों से 17 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक दीपका क्षेत्र द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहा गया कि इस रोड के नवीनीकरण की बात बहुत पहले से उठती आयी है एवं दीपका में पदस्थापना के साथ ही मैंने इस कार्य को पूर्ण करने की ज़िम्मेदारी ले ली थी । एसईसीएल प्रबंधन हमेशा से ही आसपास के ग्रामीणों व भूस्थापितों की समस्यों के निराकरण को लेकर सकारात्मक रहा है और आगे भी विधायक जी व राज्य शासन के सहयोग से प्रगतिशील कार्य करता रहेगा । तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री प्रेमचंद पटेल द्वारा अपने आशीष वचन देते हुए कहा कि वह एसईसीएल प्रबंधन एवं उपस्थित ग्रामीणों को इस कार्य के लिए बधाई देता हूँ एवं इसे जल्द से जल्द गुणवर्ता पूर्ण तरीक़े से करने का आवाहन करता हूँ। उन्होंने कहा कि यह रोड का कार्य पूर्ण होने से ग्रामीणों व रहवासियों को बहुत फ़ायदा होगा और यह ख़ुशी सभी ग्रामीणों की आँखों में देखा जा सकता है ।
इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक (सिविल) श्री आर के झा के साथ समस्त धर्म के लोग, राजनीतिक दल , श्रमिक संगठन, राज्य शासन के अधिकारी कर्मचारी, एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे ।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Picsart_24-01-25_11-54-42-875-1024x819.jpg)
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240125-WA0033-2-1024x512.jpg)