Breaking

कोरबा : रेलवे साइडिंग मानिकपुर से कोयला चोरी कर जा रहे तीन ट्रेलर को पुलिस ने पकड़ा। इसके साथ ही कोयला लोड करने वाली पोकलेन मशीन को भी जब्त किया गया। मामले में छह आरोपित को पकड़ा गया।पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। मिलीभगत से ट्रेलर में कोयला लोड कर निकाला जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिनव कांत सिंह की अगुवाई में कोतवाली एवं मानिकपुर चौकी की टीम ने 21 जनवरी को चोरी के कोयला को तीन ट्रेलर को पकड़ा। उस वक्त रेल्वे साइडिंग मानिकपुर से पोकलेन एवं ट्रेलर वाहन से योजनाबद्ध तरीके से कोयला चोरी का कार्य किया जा रहा था।

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई की, तो चंद्रकांत सोनी उर्फ राजा सोनी 40 वर्ष निवासी मकान नंबर 701 एसईसीएल मानिकपुर चौकी, भूपेन्द्र महंत 25 वर्ष, निवासी आरामशीन आजाद चौक निहारिका, पंकज अजय 36 वर्ष निवासी मानिकपुर, हरिशंकर सरूता 20 वर्ष निवासी कपोट नवापारा तहसील पाली, सुनीक्षण कुमार गोड़ 25 वर्ष निवासी लाफा पाली तथा गया प्रसाद निर्मलकर 24 वर्ष निवासी नवापारा कपोट पकड़े गए। पूछताछ में सभी लोगों ने कोयला चोरी करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने धारा 379, 413, 414, 34 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि तीन ट्रेलर में करीबन 2.5 लाख का कोयला समेत तीन ट्रेलर व एक सोल्ड पोकलेन कुल कीमत 1.5 करोड़ को जब्त किया गया है। इस घटना से कई सवाल उठने लगे हैं। आखिर साइडिंग में एसईसीएल की सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद भी कोयला कैसे बाहर निकल रहा था। इसके घटना के पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी है। इतना ही नहीं साइडिंग में पोकलेन मशीन को मालगाड़ी के बैगन में कोयला लोड करना है, तो उल्टे ट्रेलर में कोयला लोड किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!