![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-107.jpg)
कोरबा। अपने घर में महुए की हाथभट्टी शराब बनाकर उसे सरहदी थाना क्षेत्रों के गांवों में तस्करी के माध्यम से आपूर्ति करने वाले आरोपी को 14 लीटर महुए की कच्ची शराब ले जाते वक्त पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान धर दबोचा। जिसे न्यायालय पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल दाखिल करा दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोनपुरी निवासी कृष्णा यादव उम्र 50 पिता शिव यादव अपने घर में हाथभट्टी महुए की कच्ची शराब बनाकर अवैध रूप से कुछ दिनों से सरहदी थाना क्षेत्रों के गांवों में बिक्री करते चला आ रहा था। विगत 20 जनवरी को वह दो जेरीकेन में 14 लीटर महुआ की कच्ची शराब बनाकर उसे तस्करी के माध्यम से उरगा एवं सिटी कोतवाली कोरबा थाना क्षेत्रों के गांवों में आपूर्ति करने के लिए लेकर निकला था। इसी दौरान सर्वमंगला चौकी की पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी प्रभारी विभव तिवारी एवं एएसआई लक्ष्मी प्रसाद रात्रे के नेतृत्व में निकली थी। पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर आरोपी महुआ शराब वाले जेरीकेन को छिपाने की कोशिश करने लगा। जिसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया। आरोपी के विरूद्ध 34 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया। वहां से उसे जिला जेल दाखिल कर दिया गया।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Picsart_24-01-22_10-47-23-225-4-1024x938.jpg)