कोयलांचल/ गेवरा दीपका/ शाजी थॉमस/अयोध्या राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में पूरे देश भर में कई अयोजन किए जा रहे हैं इसी कड़ी में छत्तीसगढ के शिवरीनारायण धाम से राम भक्तों के एक टोली अनूप यादव , मनोज शर्मा और शिवचरण राठौर के अगुवाई में शबरी के मीठे बेर को लेकर अयोध्या धाम गए थे जहां उनके श्री राम के फ्लाधिवास में इस फल को शामिल किया गया। प्रभु श्री राम को बैर का भोग शामिल होने से दीपिका के राम भक्त में बेहद खुशी नजर आ रहे है।जब इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को लगी तभी सभी 17 भक्तों को टोली को सम्मानित करने का बुलावा भेजा और आज दीपिका के सभी 17 राम भक्तों को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया । सत्रह राम भक्तों में मनोज शर्मा,अनूप यादव, शिव चरण राठौर, संतोष गुप्ता,दुर्गेश यादव, राजू नायर,मनीष चंद्रा, दीपक साहू, हितेश अग्रवाल, गोलू हुर्रा, आकाश राठौर, सुभम राठौर, दीपक पटेल,देव श्रीवास, अविनाश गोविल, सोनू श्रीवास, माधव राठौर, शिवम् राठौर शमील रहे।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Picsart_24-01-22_10-47-23-225-6-1024x938.jpg)