दीपिका/शाजी थॉमस/कोयलांचल/महानगर कोरबा के दीपिका कोयला परिक्षेत्र शक्ति नगर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर भव्य झांकियां के साथ शोभायात्रा निकाली गई l अयोध्या में श्री राम के श्री विग्रह की प्रतिष्ठा के दिन को एक भव्य त्यौहार का स्वरूप देते हुए नागरिकों का जन सैलाब उमर गया l नगर के नागरिकों एवं युवाओं तथा महिलाओं ने बड़ी संख्या में श्री राम के प्रति अपनी आस्था प्रकट की l शोभा यात्रा के पश्चात सभी नागरिकों को भव्य पंडाल में संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भागवत आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने कहा कि मां तब बड़ी प्रसन्न होती है जब उसका बेटा उसके गौरव को बढ़ाता है l आज समस्त सनातन प्रेमियों एवं श्री राम के भक्तों का 500 वर्षों का सपना पूर्ण हो गया क्योंकि भारत मां के सपूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पद का कुशल निर्वहन करते हुए श्री राम की मूर्ति प्रतिष्ठा कर अयोध्या ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत को एक पहचान दिया है आचार्य ने बताया की अयोध्या के सैन्य बल और युद्ध कौशल के बल पर ही स्वर्ग में देवता राज्य करते थे और अयोध्या की धन संपदा कुबेर के खजाने से भी अधिक थी l
समारोह का आभार ज्ञापन श्रीमती शैलजा द्वारा किया गया ll, तथा भारत माता की जयकारा और भंडारा के साथ समारोह का समापन किया गया l