कोयलांचल/ गेवरा दीपका/शाजी थॉमस/अयोध्या से लौटे 17 रामभक्तों के जत्था का बुधवारी बाजार गेवरा स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में एचएमएस नेता रेशमलाल यादव के नेतृत्व में कोयलांचल के श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। दरअसल रामभक्तों का जत्था छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण के बेर की टोकरियां सौंपने के बाद यहां पहुंचे थे। इस बेर का 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर छप्पन भोग में शामिल किया जाना है।
भगवान राम के भक्तों का मानना है कि उत्तरप्रदेश के अयोध्या में जन्में भगवान राम का छत्तीसगढ़ से नाता रहा है। यह श्रीराम का ननिहाल होने के साथ 14 साल के वनवास के दौरान भी सबसे अधिक समय छत्तीसगढ़ में ही बिताया था। इस दौरान शबरी की कुटिया में पहुंचे थे और माता शबरी के हाथों से बेर खाया था। यही वजह है कि राम भक्तों का जत्था अयोध्या पहुंचकर बेर की टोकरियां सौंपी है, जिसे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भोग लगाने में शामिल किया जाएगा। इनके अयोध्या से लौटने पर गेवरा क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Picsart_24-01-22_10-47-23-225-1024x938.jpg)