Breaking

कोरबा जिले में दूरस्थ बांगो थानांतर्गत ग्राम डुमरमुड़ा में निवासरत आंगनबाड़ी सहायिका बृज कुंवर 45 वर्ष की कल रात घर के रसोईघर में जली हालत में लाश मिलने की घटना के बाद हड़काप मच गया था। जहां घटना की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंचे जांच कर वहीं शुरू की पुलिस इस मामले को संदिग्ध मां जांच शुरू की जहां पुलिस ने हत्या की घंटे बाद मामले को सुलझा लिया। महिला की हत्या हुई है और किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही पति ने की थी।

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों शराब पीने की आदि थे शनिवार की दोपहर दोनों एक साथ महुआ शराब का सेवन किया जिसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद बढ़ते बढ़ते इतना बढ़ गया कि पति पत्नी की बेहरहमी से पिटाई की इसके बाद पति पत्नी को किचन के जलते हुए चूल्हे में धकेल दिया और वह घटना को कहानी देने के नाम पर गांव के पास जंगल चला गया। जब देर शाम घर वापस लौटा तो उसकी मौत हो चुकी थी। और उसने इसकी सूचना हमें आसपास लोगों और पड़ोसियों के दिन ताकि वालों की महिला खाना बनाते समय आंग की चपेट में आने से मौत हुई होगी।

इस घटना के बाद गांव के लोग एकत्रित हो गए और कोटवार भी मौके पर पहुंचा जहां इसकी सूचना बैंगनथाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने लाश देख कर सन्देह हुआ कि कही न कही कोई अनहोनी हुई होगी पुलिस हत्या मानकर सबसे पहले उसके पति से पूछताछ शुरू की। जहां गोल-गोल जवाब देने लगा संदेह हुआ और पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की इस दौरान उसने हत्या करने की बात स्वीकार की। बताया कि दोनों शराब के नशे में धूत थे और विवाद होने के बाद मारपीट हुआ उसके बाद उसे चूल्हे में धकेल कर जंगल चला गया। ताकि लोगों को लगे की उसकी मौत जलने से हुई है।

कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर ने बताया कि मृतिका शराब पीने की आदी थी और उसका पति भी शराब सेवन करता है। इनके बीच अक्सर विवाद होते रहता था। कल भी आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और बात बढ़ने पर पति कृष्णा टेकाम ने रसोई घर में ही मारपीट कर उसे धक्का दे दिया। धक्का देने के कारण महिला जलते हुए चूल्हे में जा गिरी और जलने से मौत हो गई।

पति ने पुलिस के सामने यह कहानी बयां की है। एसडीओपी ने बताया कि फिलहाल मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। आरोप स्वीकारने पर पति को हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!