![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-91.jpg)
कोरबा : कटघोरा नगर जिला तो नहीं बन पाया लेकिन एसडीएम के बाद अब एडिशनल एसपी की भी पोस्टिंग जरूर हो गई है। कटघोरा अनुविभाग में एडिशनल एसपी की घोषणा बहुत पहले हो गई थी लेकिन अब तक पहले अधिकारी की पोस्टिंग का इंतजार था। उक्त पद पर महिला पुलिस अधिकारी नेहा वर्मा मिली है। कोरबा पहुंचकर उन्होंने दोपहर में एसपी जितेंद्र शुक्ला से मुलाकात की और उसके बाद कटघोरा पहुंचकर पहले एडिशनल एसपी के पद पर चार्ज संभाला है। इस तरह कटघोरा में एडिशनल एसपी की पोस्टिंग के बाद अब कटघोरा समेत पाली व बांगो क्षेत्र में पुलिसिंग मजबूत होगी।