![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-92.jpg)
कोरबा : मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दादर नाला के पास 90 हजार की चोरी के मामले में अब तक कोई सुराग नहीं मिले हैं। पुलिस ने जांच जारी रखी है। पुलिस के बताए अनुसार सत्यम शुक्ला के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात और अन्य सामान पार कर दिए। 17 जनवरी को सत्यक का परिवार किसी काम से बाहर गया हुआ था। लौटने पर उसे दरवाजा का ताला टूटा हुआ मिला। आलमारी के सामान गायब थे। उसकी रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में कोई खास सुराग नहीं मिलने पर डॉग स्क्वायड का सहारा लिया गया।