Breaking

कोरबा : कोरबा की लेमरु पुलिस ने सायबर सेल की मदद से हत्या की उस गुत्थी को सुलझा लिया है जिसे सुलझाना किसी चुनौती से कम नहीं थी। चार याल पहले लेमरु थानांतर्गत ग्राम केउबहार निवासी 20 वर्षीय युवती असीमा बड़ा की हत्या उसकी प्रेमी अनसेलम लकड़ा ने गला घोंटकर कर दी थी और शव को लेमरु श्यांग मार्ग पर खाई में फेंक दिया था। मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया और विशेष टीम बनाकर जांच शुरु करवाई। इस दौरान पता चला,कि मृतका की जब हत्या की गई थी,कि तब वह दो माह की गर्भ से थी और अनसेलम लकड़ा ने उसका गर्भपात कराया था हालांकि यह बात उसने सब से छिपाई थी और उसकी हत्या कर लाश को खाई में फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी अनसेलम लकड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब पूरे मामले का खुलासा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!