Breaking

कोरबा : शहर के डिंगापुर तहसील कार्यालय के कर्मचारियों में उस समय हड़कंप मच गया जब जंगल से भटककर एक बंदर आ घुसा। कुछ देर तो लोग डरे सहमे रहे लेकिन उसके सामान्य व्यहार के कारण स्थिति सामन्य हो गई। स्वाभाविक चंचलता के कारण बंदर तहसीलदार व वकीलों के टेबल के अलावा लोगों के कंधे पर उछलकूद करता रहा। एक घंटे तक तसहसील कार्यालय में वह लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा, फिर वापस जंगल की ओर चला गया।

शहर से वन निकट होने की वजह से अक्सर वन्य जीव भटक कर रहवासी क्षेत्र में आ जाते हैं। ऐसी घटना गुरूवार की दोपहर को तहसील कार्यालय में देखने को मिली। जंगल से भटक कर आया बंदर तहसील कार्यालय में आ गया। बंदर के कार्यालय के भीतर आने से कर्मचारी सहम गए। लोग पहले यह समझ रहे थे कि किसी का पालतू बंदर होगा लेकिन उसकी चपलता से लोग समझ गए कि जंगल से भटक कर आया होगा। बंदर कभी कर्मचारी अधिकारी के टेबल में उछलकूद करने लगता तो कभी किसी वकील या फरियादी के कंधे पर चढ़ जाता। कर्मचारियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वनकर्मी कार्यालय पहुंचते इससे पहले ही बंदर वापस जंगल की ओर चला गया। बताना होगा तहसील कार्यालय परिसर में हनुमानजी की मंदिर है। इन दिनों पूरा शहर राममय है। इस वजह से कई लोग बंदर के आगमन को हनुमानजी का आगमन मानकर उसे प्रणाम करने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!