Breaking

कोरबा में अपराध पर रोक लगाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन अराजक तत्वों की ओर से घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बालको नगर में दो युवकों से विवाद करते हुए चार बदमाशों ने मारपीट की। इतना ही नहीं, मारपीट के बाद मोबाइल भी छीन लिया। मारपीट की घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

जानकारी के अनुसार, बालको नगर क्षेत्र में दो युवकों से उलझते हुए कुछ लोगों ने विवाद किया। किसी बात को लेकर बहसबाजी के साथ अराजक तत्वों ने मोबाइल छीन लिया और फिर यहां से दूसरा रास्ता पकड़ लिया। पीड़ित ने बताया कि बालको नगर के काली मंदिर क्षेत्र में ले जाने के साथ लूटा हुआ मोबाइल वापस करने के लिए रुपये की मांग की गई और लाठी-डंडे से मारपीट की गई। इस दौरान चाकू भी चलाया गया।

पीड़ित शंकर कुमार ने बताया कि वह अपने भाई के साथ किसी काम से बाल को आया हुआ था, जहां तेल खत्म होने के बाद पेट्रोल पंपा पहुंचा। इस दौरान बाइक सवार कुछ युवक आए और उसका मोबाइल लूटने के बाद उसके साथ मारपीट करने लगे। जबकि वह अगर कोई गलती हो तो माफी भी मांग रहा था। बदमाशों ने काली मंजिर के पास दोनों को ले जाकर मोबाइल वापस करने के बदले रुपये की मांग की। इसके बाद दोनों को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेदम कर दिया। पीड़ितों ने शोर मचाया, तभी युवक वहां से भाग निकले।

मामले की जानकारी बालको थाना पुलिस को दे दी गई है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संबंधित बदमाशों की पहचान करने के साथ पुलिस इस दिशा में अगली कार्रवाई कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!