गेवरा दीपका/शाजी थॉमस/कोयलांचल/ सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल प्रगति नगर दीपका द्वारा स्कूल मैदान में अपना वार्षिक उत्सव मनाया गया इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि दिल्ली डायोसिस के मुखिया सक्रियास मार एप्रेम, काटघोरा विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रेम चंद पटेल एवं अन्य अतिथियों के द्धारा दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।स्वगत के बाद स्कूल प्रिंसिपल फादर शिजू रॉबर्ट ने वार्षिक रिपोर्ट पेश करने के साथ एसईसीएल दीपका के सभी विभागाध्यक्षों को धनयवाद ज्ञापित किया जिनके द्वारा स्कूल प्रबन्धन को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहोयग किया। तत्पश्चात स्कूल के बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।