Breaking

कोरबा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हो गया है, इसी के तहत यातायात जागरूकता को लेकर माह भर विभन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में सर्वमंगला पुलिस के द्वारा सर्वमंगला चौक में यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन पर 15 जनवरी को जिला कोरबा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का शुभारंभ  किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में प्रतिदिन थानों व यातायात पुलिस द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम कर जिलेवासियों को यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा। 

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के द्वितीय दिवस पर सर्वमंगला चौक के पास सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी और स्टाफ के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात नियम के पालन नहीं करने वालों बाइक सवार एवं चार पहिया वाहन चलने वाले राहगीरों को यातायात संबंधित जानकारी देकर यातायात नियम का पालन करने पुष्प गुच्छा देकर निवेदन किया गया है। 

सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए नियमों की जानकारी दी गई है। वहीं बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहे लोगों को जागरूक करने के लिए लाल गुलाब देकर उन्हें सीट बेल्ट लगाने और हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की समझाइश दी गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!