कोयलांचल/ शाजी थॉमस/अपने एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे पाली तानाखार विधान सभा का क्षेत्र के ग्राम सिंधिया में पहुंचे ।जहां ग्रामीणों से उन्होंने रूबरू करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा कर जानकारी दी।
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा क्षेत्र में दौरा का निर्देश मिला हुआ है। जन-जन तक पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम मतदाताओं को देना है इसी कड़ी में लगातार पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे का दौरा कार्यक्रम जारी है।