![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-76.jpg)
कोरबा : कोरबा में शराब की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ कोरबा की पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इतना ही नहीं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के साथ ही नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में बांकीमोंगरा पुलिस ने ग्राम जवाली,दर्री पुलिस ने सीपेट रोड और हरदीबाजार पुलिस ने ग्भाठापारा में कार्रवाई करते हुए 1 महिला और 6 पुरुष को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देसी प्लेन शराब की जप्ती बनाई गई है। सातों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।