
कोरबा : कोयला लोड एक ट्रक भैषमा चौक के पास बेकाबू होकर पलट गया। वाहन कोरबा जीके की कोल वाशरी से कोयला लेकर जा रहा था। दुर्घटना के बाद मौके पर कोयला बिखर गया जिसे लूटने के लिए लोगों में होड़ लग गई। हादसे में चालक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। उधर घटना के कारण मौके पर उतपन्न स्थिति की जानकारी होने पर उरगा पुलिस पहुची और हालात को सामान्य किया।
जशपुर मार्ग पर कोरबा से 15 किमी दूर भैषमा चौक के पास कोयला लोड एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। रविवार की तडक़े यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है,कि ट्रक धतूरा कोल वॉशरी से कोयला लेकर रायगढ़ की तरफ जा रहा था। जैसे ही ट्रक भैषमा चौक के पास पहुंचा वैसे ही पलट गया। ट्रक के पलटते ही मौके पर कोयला सडक़ पर बिखर गया जिसे लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गई। जिसे जितना मिला उतना कोयला अपने साथ ले गया। कहा तो यह भी जा रहा है,कि डीजल की लूट भी मचाई गई। दुर्घटना में चालक को हलकी चोट लगी है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुख्य मार्ग पर ट्रक के पलटने से मौके पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। जैसें ही पुलिस को जानकारी मिली वैसे ही मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को बहाल करवाया।