
कोरबा : कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर आर.टी.ओ शशिकांत कुर्रे ,एसडीएम कटघोरा ऋचा सिंह द्वारा गोपालपुर- जेजंरा कटघोरा मार्ग में राखड़ परिवहन करने वाले वाहनों की आज सघन जांच की गई , इस दौरान वाहन चालकों को रोककर तिरपाल का प्रयोग करने,धीमे वाहन चलाने ,नशा न करके वाहन चलाने की समझाइश दी गई।
अवैध डंपिंग, ओवरलोड,बिना तिरपाल ,बिना रिफलेक्टर ,बिना फिटनेस के संचालित राखड़ वाहनों पर कार्यवाही की गई. पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले तथा राख़ड के सड़क पर उड़ने से आम जनता को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने राखड़ परिवहन कर रहे
12 गाड़ियों से 43000/- की जुर्माना राशि वसूल की गई साथ ही 03 ओवरलोड वाहनों को कटघोरा थाने में जब्त किया गया है
अभी यह कार्यवाही भी आगे दिनों में जारी रहेगी