Breaking

कोरबा : कोरबा के राताखार स्थित अटल आवास में एक उम्रदराज व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी। मकान खाली कराए जाने को लेकर बार-बार परेशान करने से वह दुखी था। मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद  शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

कोरबा कोतवाली पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले राताखार क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए पिछले वर्षों में सरकार की ओर से अटल आवास का निर्माण कराया गया था और पात्रता सुनिश्चित करने के बाद उसका आवंटन किया गया। इस मामले में अलग-अलग कारणों से गड़बड़ी हुई और अपात्र लोग आवास की सुविधा पाने में सफल हो गए। खबर के मुताबिक यहां पर आवास क्रमांक 177 का आवंटन किसी सावित्री नामक महिला को किया गया था जिसने सनत पांडे को किराए पर यह मकान दिया था। यहां पर 67 वर्षीय सनत ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसके पुत्र अविनाश ने बताया कि वह काम पर गया हुआ था उसे दौरान उसे इस घटना की जानकारी मिली।

अविनाश पांडे ने बताया कि मकान मालकिन के कई और मकान है और हम लोग उसके मकान में किराए से रह रहे थे जो सरकारी योजना में मिला हुआ था। मकान को खाली करने के लिए वह लगातार परेशान कर रही थी। इसी कारण से उसके पिता तनाव में थे आत्महत्या का यही एक कारण है। जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइट नोट मिला है। सुसाइट नोट में मृतक ने मरने से पहले मकान मालिक की प्रताड़ना और उसके कहने पर दो युवकों के द्वारा प्रताड़ित करने का जिक्र किया है। वही पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

कोतवाली थाना प्रभारी अभिनवकान्त सिंह ने बताया कि मृतक के पास से सुसाइट नोट बरामद किया गया है, पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए 174 सीआरपीसी के तहत मर्ग कायम किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!