Breaking

कोयलांचल/दीपका गेवरा/शाजी थॉमस/दीपका चौक से गेवरा कालोनी प्रेवश के लिए जो बेरीकेट एस ई सी एल प्रबंधन द्वारा लगाया गया था उसे आज हटा दिया गया। पीछले कै महीनों से आम जनमानस को मार्ग अवरूद्ध रहने से समस्या हो रही थी जिसे देखते हुए वेलफेयर कमेटी (कल्याण समिति) के साथ एल्डरमैन अफजल अली ने अवरुद्ध मार्ग खोलने का आग्रह प्रबंधन से किया था जिस पर आज उक्त मार्ग को खोल दी गया। एवम आवागमन सुगम किया गया जिससे की कलोनीवासी स्कूली बच्चे बैंक मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारे एवं बुधवारी बाजार तक आने-जाने वाले सभी लोगो को इससे राहत मिल सके

इस दौरान अफजल अली , विकास सोनी एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी जिला महासचिव भरत मिश्रा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बालेंद्र सिंह आईटी सेल अध्यक्ष ग्रामीण तारकेश्वर मिश्रा आईटी सेल शहर अध्यक्ष फैयाज अंसारी फ्रांसिस एंथोनी अनुराग पांडे खगेश बरेठ उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!