कोयलांचल/शाजी थॉमस/गेवरा दीपका 10 जनवरी बुधवार को दीपका मे भाजपा कार्यालय में कटघोरा विधायक प्रेम चंद पटेल ने दैनिक भास्कर कैलेंडर 2024 का भव्य विमोचन किया ..कैलंडर विमोचन के अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने अखबार की प्रशंसा करते हुए कहा कि दैनिक भास्कर हमेशा पाठकों की उम्मीदों पर खरा उतरता है विश्वसनीय खबरों के कारण आज दैनिक भास्कर सभी लोगों का पसंदीदा अखबार है । सामाजिक सरोकारो के साथ जनहित से जुड़े समाचार दैनिक भास्कर बड़ी प्रमुखता से प्रकाशित करता है जिससे इसकी लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ रही है।इस अवसर पर मुख्य रूप से राज्य खाद आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे ने कहा की दैनिक भास्कर पाठकों को सर्वश्रेष्ठ अखबार देना लक्ष्य रहा है जिसके लिए वह पूरी तरह संकल्पित है और पाठकों को इस पर सबसे अधिक विश्वास भी है । दैनिक तीज त्योहारों एवम मुहूर्त देखने के लिए दैनिक भास्कर कैलेंडर सबसे उपयुक्त माध्यम है। इस विमोचन के अवसर पर दैनिक भास्कर के पत्रकार सुशील तिवारी, योगेन्द्र लहरे रीजनल मार्केटिंग हेड एवं प्रतिनिधि संवाददाता गजेंद्र सिंह राजपूत, हेमंत यादव उपस्थित थे।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240110-WA0026-1024x576.jpg)
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार शाजी थॉमस ने किया पत्रकार सुशील तिवारी ने बताया कि देश का सबसे बड़ा हिंदी अखबार दैनिक भास्कर भारतीय भाषाओं में देश का सबसे विश्वसनीय ब्रांड है दैनिक भास्कर नव वर्ष पर पाठकों को समाचार पत्र के साथ कैलेंडर 2024 का निशुल्क वितरण कोयलांचल क्षेत्र में करेगा रंग-बिरंगे कैलेंडर में वर्ष पर्यंत ,व्रत त्यौहार ,राजपत्रित अवकाश ,हिंदी तिथियों, योग नक्षत्र, शुभ मुहूर्त ,राशियां व विभिन्न प्रकार की जानकारियां समाहित होगी जो सभी के लिए उपयोगी साबित होगी ।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240110-WA0025-1024x576.jpg)
कैलेंडर विमोचन के अवसर पर नगर के प्रमुख जनों में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज शर्मा , कोल व्यवसाई महेंद्र सिंह, द्वारिका शर्मा ,सत्य प्रकाश शर्मा , शिवचरण राठौर,मन्नू राठौर, ज्ञान जायसवाल, अनिल धीमान नीलू ,निलेश साहू ,चंद्रपाल सिंह कंवर संतोष निराला, राजू गुप्ता ,आदेश सिंह गोल्डी,संतोष गुप्ता ।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240101-WA0073-27-1024x1024.jpg)