
कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत आने वाले पसान रेंज जलके ( तनेरा) सर्किल क्षेत्र के ग्राम पनगवा में पिछले कई माह से हाथियों का विचरण हो रहा है। इस संबंध में तनेरा ( जलके)के परिक्षेत्र सहायक अधिकारी अनिल कश्यप ने बताया कि बीते रात्रि ग्राम पनगवा निवासी गुलाब सिंह पिता रुप साय गोंड उम्र 56 वर्ष पर उसके अरहर की बाड़ी में अचानक आकर एक दतैल हाथी ने हमला कर दिया। हमले से उसके सीने एवं पैर में गंभीर चोटें आने की खबर है।
घटना की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायल को सहायता राशि दी गई, तथा तत्काल इलाज हेतु 108 के माध्यम से कोरबी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया, जहां से उसे उचित इलाज के लिए पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रिफर किया गया।