![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-37.jpg)
कोरबा : उरगा थानांतर्गत ग्राम पहंदा के पास जबरदस्त सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर चलती ट्रेलर में जा घुसा। सोमवार की सुबह करीब 8 बजे घटी इस घटना में छोटा हाथी वाहन का चालक और परिचालक घंटो तक केबिन में ही फंसे रहे। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और चालक सहित परिचालक को घंटो की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हादसे में दोनों को काफी चोट लगी है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।