![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-19.jpg)
कोरबा : 28 दिसंबर को सर्वमंगला मंदिर के पास फोकटपारा में ट्रक ड्राइवर से लूटपाट और मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस हथकड़ी लगे बदमाशों को लूटपाट वाली जगह लेकर पहुंची और उनका जुलूस निकाला. पुलिस ने 6 दिन में अलग-अलग ठिकानों से आरोपियों को पकड़ने के बाद सभी आरोपियों का एकसाथ जुलूस निकाला. इस दौरान लोगों को संदेश दिया गया कि इस तरह का अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
28 दिसंबर को पीड़ित ड्राइवर आसिफ अली कुसमुंडा की ओर जा रहा था. इस दौरान रात दो बजे उसने अपने अपने ट्रक को फोकटपारा के हसदेव नदी के पुल के किनारे पार्क कर दिया. उसके बाद वह यहीं सो गया. सुबह चार बजे ड्राइवर नहाने के लिए हसदेव नदी की ओर गया. यहीं से जब वह लौट रहा था. तब उसे कुछ बदमाशों ने घेर लिया. उससे मारपीट की और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. ट्रक मालिक इमरान की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी.
लूटपाट और मारपीट के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके 2 साथी नाबालिग हैं. नाबालिग को जुलूस में शामिल नहीं किया गया चार आरोपियों का जुलूस निकाला गया. एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों के पास से 2500 रुपए कैश बरामद किया गया है. बाकी पैसों को खर्च करने की बात आरोपियों ने कही है. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. जो घटनास्थल ले आसपास के ही रहने वाले हैं. लूटपाट करने वाले बदमाशों में लक्की महंत, आकाश सोनी और उसके साथी शामिल थे.
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240101-WA0073-16-1024x1024.jpg)