Breaking

कोरबा : स्थानीय सीएसईबी कालोनी के एक आवास में चोरी करने के सिलसिले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्हें तब पकड़ा गया जब ये चोरी का सामान खपाने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

31 दिसंबर की रात्रि लगभग 9 से 12 बजे के मध्य अज्ञात चोर ने सीएसईबी कालोनी के आवास क्रमांक एनसी-34 में रहने वाले कर्मचारी विभांशु एस सिंह 42 वर्ष को चपत लगाई थी। पिछले दरवाजे को धक्का देकर खोलने के साथ भीतर घुसकर इस घटना को अंजाम दिया गया। सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में 457, 380, 34 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 5/2024 कायम किया और जांच शुरू की। मौके से नगदी और आभूषण को पार करने की जानकारी मिली थी। आवेदक से ब्यौरा लेने के साथ पुलिस ने प्रकरण को आगे बढ़ाया। सिविल लाइन थाना प्रभारी किरण गुप्ता और साइबर सेल के अजय सोनवानी के साथ एक टीम तैयार की गई जिसने कई बिंदुओं पर काम किया। इस बारे में पता चला कि एक युवक चांदी की पायल और नगद पैसा लेकर घूम रहा है। वह पायल बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा, जिस पर दो साथियों के साथ चोरी करने की बात स्वीकार की गई। योगेश्वर और देवप्रसाद इनके नाम बताए गए। योगेश्वर विश्वकर्मा उर्फ चंटी 28 वर्ष आजाद चौक आरा मशीन व देवप्रसाद से पूछताछ करने के बाद दोनों से पायल और 2000 रुपए प्राप्त हुए। इस मामले में एक अपचारी बालक के खिलाफ सबूत पाए जाने पर उसे भी गिरफ्तार किया गया। याद रहे सिविल लाइन थाना क्षेत्रांतर्गत पथर्रीपारा में भी 31 दिसंबर से पहले चोरी की एक घटना हुई जिसमें परिवार बिहार गया हुआ था। वहां का ताला तोडऩे के साथ आरोपियों ने नगदी रकम सहित सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज करने के साथ जांच जारी रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!