Breaking

लखनऊ/कोयलांचल/ शाजी थॉमस/राम मंदिर और मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया था।इस मामले में यूपी STF ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्र से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है।

इसका मास्टर माइंड भारतीय किसान मंच और भारतीय गौ सेवा परिषद का अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ही निकला।

कुछ दिन पूर्व भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद (एनजीओ) के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को ईमेल के जरिए कथित तौर पर एक धमकी मिली थी। जिसमें राम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

देवेंद्र तिवारी ने दावा किया था कि ईमेल भेजने वाले ने खुद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI एजेंट बताया है ।इस ईमेल के बाद यूपी पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां हरकत में आ गई, जांच में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए ।आरोपियों की पहचान गोंडा निवासी ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्र के रूप में हुई है।आरोपियों के अनुसार, देवेंद्र तिवारी ने खुद ही यह साजिश रची थी. देवेंद्र ने सुरक्षा पाने और बड़ा नेता बनने के लिए अपने ही कर्मचारियों से खुद को धमकी भरा ईमेल कराया था।जिसमें ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, मुख्य साजिशकर्ता देवेंद्र की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!