कोरबा : बांगो थाना क्षेत्र के नवापारा क्षेत्र में रिश्तेदारों में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान बसंत सिंह 50 वर्ष ने कुल्हाड़ी से अपने चचेरे भाई पहलवान सिंह 55 वर्ष पर हमला कर दिया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि पीडि़त को सीएचसी में उपचार दिलाने के बाद केएमसी कोरबा भेजा गया। डॉक्टर की सलाह पर उसे हायर सेंटर भेजा गया है। इस मामले में आरोपी को गिफ्तार कर लिया गया है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-16.jpg)