कोरबा : गढकट्रा बाघमारा गाव में मोबाइल को लेकर हुई पूछताछ के बाद भतीजे ने डंडे से हमला कर अपने चाचा समेत तीन लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस को सूचना देने पर डायल 112 की मदद से पीड़ितों को कोरबा लाया गया। ट्रामा सेंटर में इनका उपचार चल रहा है। सनी ने बताया कि उसका मोबाइल चोरी हो गया था। जानकारी मिलने पर भतीजे से पूछताछ की गई इसके बाद उसने लाठी डंडे से हमला कर दिया। बचाव करने के लिए माता-पिता आए तो उन पर भी हमला किया गया।मारपीट की घटना में बुरी तरह से घायल पीड़ित का उपचार ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कार्तिक सिंह के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीकृत कर लिया है।

