कोरबा : जिले में बालको थानांतर्गत चुईया नाले के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में कार सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
बताया जा रहा है, कि कार सवार पिकनिक मनाकर लौट रहे थे इस दौरान हादसा घटित हो गया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है जिसके द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ 279 आईपीसी का प्रकरण कायम किया है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-11.jpg)
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240101-WA0073-9-1024x1024.jpg)