कोयलांचल/ शाजी थॉमस/कोरबा/जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी इस बार नव वर्ष की शुरुआत हसदेव बचाव अभियान के साथ करेगी, पार्टी प्रतिनिधि सोनू राठौर ने बयान जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना 07 जनवरी को दो हजार गाड़ियों के काफिले के साथ हसदेव हरियरपुर कुच करेगी जिसमे जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश भर के हजारो कार्यकर्ता शामिल होंगे इस मौके पर संगठन ने विभिन्न सामाजिक संगठन, युवा, छात्र सभी से आग्रह किया है की सभी हसदेव बचाव अभियान के साथ जुड़ ककर इस विशाल जंगल को बचाने में अपना योगदान दे और हमारे पर्यावरण और वन्य जीव, वन औषधि सहित देश के फेफडे के रूप में स्थापित हसदेव अरण्य को बचाने के मुहिम के साथ जुड़े और अपने आने वाले भविष्य सहित लाखो वृक्ष, हजारो वन्य जीव की प्रजाति को संरक्षित करने में अपनी भूमिका अदा करे।
