Breaking

कोरबा : ड्रिंक&ड्राइव के खिलाफ एसपी का अभियान…पुराने साल की विदाई और नए साल के जश्न में पकड़े गए शराब पीकर या ले जाते हुए तो एक सप्ताह के लिए जब्त हो जायेगी गाड़ी वर्ष 2023 समाप्ति की ओर है तो वर्ष 2024 आगमन की ओर। इन दोनों मौके पर जश्न के रूप में मनाने के लिए लोग अपने-अपने तरीके से इंतजाम करने लगे हैं। अब प्रमुख पर्यटन केंद्र में भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में कोई घटना दुर्घटना ना हो और आम लोग बेहतर तरीके से इस जश्न को सेलिब्रेट कर सके इसके लिए पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने विशेष पहल की है। जिले के प्रमुख स्थान और पर्यटन केंद्रों में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। तोइस दौरान शराब पीकर वहां चलते या शराब लेकर जाते हुए वाहन सवार लोगों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा। यदि शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए तो उनकी गाड़ी सीधे एक सप्ताह के लिए जप्त होगी। इसके लिए पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारी को फरमान जारी कर दिया है और पर्यटन केदो में भी पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 अलविदा और वर्ष 2024 को सेलिब्रेट करने के लिए तैयारी चल रही है तो वहीं प्रमुख पर्यटन केंद्र सतरेंगा, बुका सहित अन्य स्थल में लोगों की भारी भीड उमड़ेगी। पर्यटन केंद्र में आम लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके और लोग इस खुशी को बेहतर ढंग से मना सके इसके लिए पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने विशेष पहल की है। बताया जाता है कि जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। सभी पर्यटन स्थल में जवान तैनात कर दिए गए हैं।साथ ही पर्यटन स्थल में शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए तो गाड़ी को सीधे पुलिस जप्त कर लेगी और उसे एक सप्ताह के बाद ही छोड़ेगी। इसी तरह शहर में भी कोई बाइक व चार पहिया वाहन में शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर यातायात पुलिस में शहर में एक्शन में आ गई है। शहर के अलग-अलग चौक चौराहों मे यातायात एएसआई मनोज राठौर और उनकी टीम लगातार वाहनों की जांच कर रही है। जिसमें तीन सवारी बैठकर फराटे भरने वाले बिना हेलमेट के बाइक दौड़ने वाले शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों को जमकर सबक सिखा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!