कोयलांचल/शाजी थॉमस/ दीपका गेवरा/ तिरुपति अटोमोबाइल के संचालक आज सुबह अपने निवास से दूकान पहुंचते ही स्कूटी से चाबी निकालना भूल गए जिसका खामियाजा के रुप में उनके सामने ही शातिर चोर स्कूटी लेकर फरार हो गाया।
जिसकी सूचना तत्काल दीपका पुलिस को दी गई, गौरतलब है की पीछले कुछ दिनों से जिले में स्कूटी बाइक चोरी की घटाना बड़ गई है, बहार हाल दीपका पुलिस सी सी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।