कोयलांचल /शाजी थॉमस/ गेवरा दीपका /बतारी में संचालित शिक्षण संस्थान इंडस पब्लिक स्कूल प्रबंधन की उदासीनता सामने आई है। इसका खामियाजा बैडमिंटन खेलने कोरबा गए छात्रों को भूखे-प्यासे रहकर भुगतना पड़ा। खिलाड़ी छात्रों के साथ न तो कोई कोच था और न ही वहां के खेल शिक्षक। एक बोलेरे में सवार होकर चालक के भरोसे स्कूल गेम्स में खेलने गए वहां के खिलाड़ियों ने अपने साथ घर से लाए स्नेक्स के सहारे पूरा दिन काट दिए। इसकी जानकारी खिलाड़ी छात्रों ने अपने परिजन को दे दी। इसे लेकर परिजन ने स्कूल प्रबंधन की अव्यवस्था के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर बच्चों को कुछ हो जाता तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। खिलाड़ी छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि दीपका से भूखे-प्यासे बैडमिंटन खेलते खिलाड़ी छात्र।8 बच्चे सुबह 9 बजे रवाना हुए थे, जो दिन-भर भूखे-प्यासे रहे। परिजन ने यह भी बताया कि जिस स्पोर्ट्स टीचर पर बच्चों की जिम्मेदारी दी थी, वह पहले से ही विंटर वोकेशन में गंगटोक भ्रमण पर हैं। इसके अलावा छात्रों के साथ कोई स्पोर्ट्स टीचर नहीं गए थे। छात्र सिर्फ बोलेरो ड्राइवर के भरोसे कोरबा पहुंचे थे। वहीं एक छात्र के पालक ने इस बारे में प्रिंसिपल संजय गुप्ता से बात कर नाराजगी व्यक्त की तो उन्होंने कहा कि उनको इस बात की जानकारी ही नहीं है। दूसरे छात्र के परिजन ने इस विषय पर प्रिंसिपल से बात किए, जिस पर उन्होंने कहा कि असीमखान नामक स्पोर्ट्स टीचर वहां गए हुए हैं, लेकिन वहां तो उनके एक भी टीचर मौजूद नहीं थे। इसके कारण छात्रों को न तो नाश्ता मिला और न ही खाने की व्यवस्था हो सकी। अभिभावकों ने इस अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्राचार्य को खरी-खोटी सुनाई।