कोरबा : डेढ़ साल से फरार चल रहे चोरी के आरोपी सुहैल खान निवासी एमपी नगर को जम्मू कश्मीर से लौटने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पंडित रविशंकर शुक्ल में सरिया चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वारदात के दो आरोपी तो पकड़ में आ गए थे लेकिन सुहैल जम्मू कश्मीर फरार हो गया है।
भाई की शादी में शामिल होने कोरबा आना चोरी के एक आरोपी को काफी महंगा पड़ गया। आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर जुलाई 2022 को पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में लोहे के सरिया की चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद कमाने खाने के लिए जम्मू कश्मीर चला गया था। मामले में दो आरोपी पहले ही पकड़ में आ गए थे लेकिन ये फरार चल रहा था। करीब डेढ़ साल बाद आरोपी अपने भाई के शादी में शामिल होने कोरबा पहुंचा जिसकी जानकारी पुलिस को मिली और उसे पकड़ लिया गया। चोरी के इस मामले के पूरी तरह से सुलझ जाने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/12/Untitled-154.jpg)