बिलासपुर : प्रदेश में भाजपा सरकार बनने और लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ-साथ रेलवे ने यात्रियों की कई पुरानी मांगों को पूरा करने का एक साथ फैसला लिया है। अमृतसर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पहले कोरबा से चलाई जाती थी लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया था। अब यह ट्रेन फिर से कोरबा से चलाई जाएगी और वापसी में भी कोरबा तक जाएगी। कोरबा में ही एक दूसरी सुविधा रायगढ़ के लिए सीधे पैसेंजर ट्रेन की दी जा रही है। अभी तक चांपा स्टेशन से यह सुविधा मिलती थी। कोरबा के यात्रियों के लिए तीसरी सुविधा यह दी गई है कि हसदेव एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे ताकि वेटिंग की स्थिति खत्म की जा सके।
रेलवे ने चिरमिरी अनूपपुर के बीच एक और मेमू ट्रेन चलाने का भी फैसला लिया है। मुंबई हावड़ा रूट के यात्रियों को इससे अनूपपुर पहुंचकर ट्रेन पकडऩे में सहूलियत होगी। इसके अलावा रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों में मेमू डिब्बे लगाने के काम में तेजी लाने का निर्णय लिया है जिससे इनकी स्पीड बढ़ाई जा सकेगी।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/12/Untitled-150.jpg)