कोरबा : असामाजिक तत्वों ने पिछली रात रामपुर गांव में व्याख्याता अजय देवांगन की बाइक को आग के हवाले कर दिया। गांव के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में व्याख्याता के पद पर सेवा दे रहे देवांगन किराए के मकान में निवासरत थे, जिसके सामने के हिस्से में बाइक खड़ी हुई थी। बताया गया कि इसके नजदीक दो और दोपहिया मौजूद थी जो आगजनी के संपर्क में आने के साथ जल गई। पीड़ित पक्ष ने इस घटना की जानकारी करतला पुलिस थाना में दी है, जिस पर आईपीसी की धारा 435 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
