कोयलांचल/शाजी थॉमस/दीपका/सेंट थॉमस स्कूल दीपका में क्रिसमस डे मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि दीपका क्षेत्र जनरल मैनेजर अमित सक्सेना, अध्यक्ष दीक्षा महिला समिति दीपिका श्रीमती आभा सक्सेना, फादर रेवरेंट जोएल अब्राहम, निज सचिव आर के पांडे, श्रमिक संगठन बीएमएस से जी उदयन,एच एम एस तरुण राहा, एवं सेंट थॉमस स्कूल के प्राचार्य रेवरेंट शिजू रोबर्ट ने अध्यक्षता की। जी एम अमित सक्सेना ने तथा अन्य उपस्थित अतिथियों ने डीप प्रज्वलित कर प्रार्थना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।जीएम अमित सक्सेना के द्वारा क्रिसमस को प्यार, उदार के इस पर्व को जीवन के लिए उपयोगी बताते हुए छात्रों को जीवन मे खुश रहने, उसे पाने और समाज के प्रति उदार रहते हुए जीवन मे खुश रहने आशीर्वाद प्रदान किया। प्राचार्य शिजू रोबर्ट ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रों को जीवन मे उमंग और आगे बढ़ने , क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में छात्रों ने अपने मधुर गीतों एवं नृत्य से सभी को भाव विभोर कर आकर्षक प्रस्तुति दी गई।