कोरबा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोरबा प्रवास के दौरान किए अपने वायदे को पूरा कर दिया है। कोरबा के विधायक लखनलाल देवांगन को मंत्री बनाए जाने की घोषणा कर दी गई है। वे शुक्रवार को शपथ ग्रहण करेंगे। सभा के दौरान शाह ने कहा था कि लखनलाल का भविष्य उज्ज्वल है। इशारों में कही गई यह बात, अब सच साबित हो गई है। देवांगन को मंत्री बनाए जाने की सूचना मिलते ही गुरुवार की रात को समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्री बनाए जाने वाले नौ विधायकों के नाम की घोषणा की, जिसमें लखनलाल का भी नाम शामिल रहा। अभी मंत्रियों के विभाग का बंटवारा नहीं किया गया है। शपथ ग्रहण के बाद विभागों की जिम्मेदारी दी जाएगी।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/12/Untitled-111.jpg)