कोयलांचल/शाजी थॉमस/ दीपका गेवरा/संभागीय अग्रवाल समाज बिलासपुर के संभागीय सभा के सदस्य एकदिवसीय प्रवास पर दीपका पहुंचे। पाली रोड दीपका स्थित नर्वदेश्वर मंदिर में उनके द्वार दीपका के क्षत्रीय सदस्यों की बैठक बुलाई गई जिसमे आने वाले 21 जनवरी 24 को होने वाले अग्रकुंभ परिचय सम्मेलन के विषय में चर्चा के साथ समाज के कई अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई ।
इस चर्चा में मौजुद बिलासपुर महासभा से इंद्रसेन अग्रवाल,नरेश सुल्तानिया,मनोज अग्रवाल,दिलीप बिंदल का अग्रवाल सभा दीपिका द्वारा स्वागत किया गया ।बैठक में दीपिका अग्रवाल सभा से अध्यक्ष पवन केडिया पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक गिरधर पालीवाल, संरक्षक नंदकिशोर अग्रवाल, संरक्षक संजय अग्रवाल संरक्षक रामावतार अग्रवाल सचिव दिनेश अग्रवाल उपाध्यक्ष सुनील पालीवाल उपाध्यक्ष महेश मित्तल कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल मीडिया प्रभारी श्री रितेश मित्तल मौजुद रहे।