कोरबा : थानों में पेंडिंग पड़े मामलों की समिक्षा करने के साथ ही आम जनता की समस्याओं से अवगत होने के मंशा से कोरबा के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बुधवार को कोतवाली थाने का निरिक्षण किया। यहां उन्होंने जनचौपाल लगाया और लोगों से बातचीत की। इस दौरान थाने में लोगों की काफी भीड़ देखी गई। गौरतलब है,कि एसपी ने हर बुधवार जिले के किसी न किसी थाने का निरिक्षण कर वहां की व्यवस्था से अवगत होंगे जिसके तहत बुधवार को कोतवाली थाने का निरिक्षण किया गया।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/12/Untitled-100.jpg)