कोयलांचल/शाजी थॉमस/ दीपका/ साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड दीपिका के मेगा प्रोजेक्ट में आज कार्मिक निदेशक देवाशीष आचार्य निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने खदान के साथ-साथ साइलो निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया साथ ही उन्होंने खदान विस्तार को लेकर भूमि अधिग्रहण के मामले में विस्तृत जानकारी ली जिस प्रकार से देवाशीष भट्टाचार्य ने भूमि अधिग्रहण और खदान के विस्तार को गंभीरता से लिया है उसे देखकर लगता है कि जल्द ही दीपिका मेगा माइंस को भू अधिग्रहण के मामले में आ रही अड़चनों से मुक्ति मिलेगी देवाशीष आचार्य ने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उत्पादन समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की ।इस दौरान श्री आचार्य के साथ दीपका महाप्रबंधक अमित सक्सेना क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजकुमार शर्मा ईशान पालीवाल के साथ अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे ।