Breaking

कोरबा : बचपन के प्यार को याद कर पंप हाउस वार्ड के एक युवक ने कुछ ऐसा कर डाला कि उसे दबोचने के लिए पुलिस को महाराष्ट्र का रुख करना पड़ा। युवक पर किशोरी को अपहृत कर अनाचार करने का आरोप है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

कोरबा की सीएसईबी पुलिस ने महाराष्ट्र की ऑरेंज सिटी नागपुर में दबिश देकर आखिरकार सावन सारथी को गिरफ्तार कर लिया। अपराध पंजीबद होने के बाद से उसकी तलाश की जा रही थी और वह पुलिस को चकमा देने में जुटा हुआ था। आरोपी का मोबाइल नंबर सर्विलांस में डालने के साथ लगातार निगरानी जारी रखी गई और पुख्ता सूचना प्राप्त होने के साथ पुलिस जा पहुंची नागपुर, जहां एक ठिकाने से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। वही उसके द्वारा अगवाकर लाई गई किशोरी को बरामद किया गया। सीएसईबी चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि 19 वर्षीय सावंत सारथी पंप हाउस कॉलोनी का रहने वाला है जिसने किशोरी को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की माँ ने इस बारे में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

विभिन्न अपराधों के घटित होने के पीछे कई कारक जुड़े होते है। इनके लिए आसपास का माहौल, लोगों का अनियंत्रित मेलजोल कुछ ज्यादा ही जिम्मेदार माना जाता है। जबकि यौन शोषण की घटनाओं में हैरानी वाली बात यह भी होती है कि आखिर बच्चों के बारे में उनके पालक इतने गैरजिम्मेदार कैसे हो जाते है, जिन्हें पहले कुछ पता नही होता और बाद में उनके हाथ से रेत फिसल जाती है। कहना गलत नही होगा कि अगर पालक अपने कामकाज के साथ बच्चों के क्रियाकलापों पर बखूबी नजर रखेंगे तो गड़बड़ी की संभावना शायद ना हो, और उन्हें परेशानी से भी ना जूझना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!