कोयालंचल/ शाजी थॉमस/ गेवरा/ साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा में डीजल चोरी का सिलसिला लगातार जारी है । सीआईएसएफ के सर्चिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन में डीजल चोरी करते हुए पाया। जिसे दौड़ाकर पेट्रोलियम टीम ने पकड़ा हालांकि इस दौरान डीजल चोर वाहन छोड़कर भाग गए जप्त किए गए वाहन में 35 लिटर के पांच डिब्बों समेत जप्त बोलेरों को दीपका पुलिस के हवाले कर दिया गया है। के सर्चिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन में डीजल चोरी करते हुए पाया। जिसे दौड़कर पेट्रोलियम टीम ने पकड़ा हालांकि इस दौरान डीजल चोर वाहन छोड़कर भाग गए। जप्त किए गए वाहन में 35 लिटर के पांच डिब्बों समेत जप्त बोलेरों को दीपका पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
डीजल चोरी करते बोलोरे जप्त, गेवरा खदान में सीआईएसएफ की कार्यवाही। देखिए वीडियो।

ByShaji Thomas
Dec 18, 2023
